जोधपुर। पहल फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लाल मैदान में पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर दाना-पानी की व्यवस्था की गई।
पहल फाउंडेशन के अध्यक्ष कमलेश परिहार ने बताया कि तेज गर्मी और धूप के बीच पक्षियों के बचाव व संरक्षण हेतु फाउंडेशन पिछले तीन सप्ताह से विभिन्न पार्कों में पक्षियों के लिए परिंडे, घोंसले एवं दाना की व्यवस्था करने में लगा हुआ है। पहल फाउंडेशन द्वारा जनता से अपील की गई है कि इस गर्मी के मौसम मे अपने घर के आसपास पक्षियों और अन्य जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था करें। कार्यक्रम में सचिव मनोज विधानी, अतिरिक्त सचिव एडवोकेट विशाल सिंगल, दिनेश भारती, शिवराज, रिया, रजनी, प्रिया आदि ने सहयोग किया।