जोधपुर। लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रान्त के शिष्टमण्डल ने उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई से मुलाकात की।
प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल एवं जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष महावीर चौपड़ा के नेतृत्व में शिष्टमण्डल ने अनेक औद्योगिक समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष महावीर चौपडा ने बताया कि कृषि आधारित उद्योगों एवं एग्रो प्रोसेसिग उद्योगों के संदर्भ में विशेष ध्यान आकृष्ट किया गया जिसमें लम्बित प्रकरणों को निपटाने के लिए विशेष जोर दिया गया। शिष्टमण्डल ने प्रतिवेदन सौंपकर उनकी निराकरण की मांग रखी। राज्यमंत्री ने शिष्टमण्डल को आश्वस्त किया की कि उनकी सभी समस्याओं को प्राथमिकता से निराकरण का प्रयास किया जाएगा। शिष्टमण्डल में जोधपुर प्रान्त सचिव पंकज लोढ़ा, सदस्य सीए पंकज बाहेती, सुनिल ओस्तवाल, मार्कण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे।