जोधपुर। दलित शोषण मुक्ति मंच ने झुंझुनुं जिले के सूरजगढ़ थानान्तर्गत बलौद गांव में शराब माफियाओं द्वारा एक दलित युवक रामेश्वर की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाला को ज्ञापन सौंपा।
डीएसएमएम के प्रदेश संयोजक किशन मेघवाल ने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं सभ्य समाज के लिए कलंक हैं। इसलिए इस प्रकार के प्रकरणों को गंभीरता से लेकर गुंडा तत्व विशेष रूप से बढ़ते शराब माफिया को सख्ती से निपटा जाना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। ज्ञापन में मृतक के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने और हत्याकांड में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर सजा दिलवाने के लिए ठोस कार्यनीति अपनाने की मांग की गई। इस मौके पर देशराज कल्ला, कमलेश राठौड़, पीआर मेघवाल, महिपालसिंह, ओमप्रका भील राकेश, भंवरलाल परमार, महादेव, विशाल बारासा, सुरेंद्र सिंह छवानी, जगदीश मालवीय, बुद्धपाल सिंह बरवड़, सूरज भाटी, समाराम सहित अनेक सामाजिक आंदोलन से जुड़े लोग शामिल रहे।