जोधपुर। ओल्ड कैंपस के सामने स्थित श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर के ब्रह्मलीन महंत शिवचेतन गिरी महाराज का नौवां बरसी महोत्सव गुरुवार को गादीपति महंत श्रीधरगिरी महाराज के सानिध्य में संत समागम के साथ श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
मंदिर समिति के शशिकांत तिवाड़ी ने बताया कि बरसी महोत्सव के दौरान अखंड रामायण पाठ व अखंड खड़ी सप्ताह सहित अनेक धार्मिक अनुष्ठान हुए। खड़ी सप्ताह के अंतिम दिन शशिलता शर्मा, पंकज जांगिड़, संजय पंचारिया, गीता मेवाड़ा, मंजू डागा, अरुण गुर्जर, मंजू प्रजापति, मंजू पंवार, प्रियंका बोराणा सहित अनेक कलाकारों और महिला मंडल ने भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इससे पूर्व सुबह समाधि पूजन व अखंड खड़ी सप्ताह की पूर्णारती के बाद शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें राम-सीता व राधाकृष्ण की मनमोहक संजीव झांकी के साथ सभी भक्त हाथों में धर्म पताका लिए मंगल गीत गाते हुए और जयकारे लगाते हुए भक्ति में सराबोर नजर आए।
भीषण गर्मी पर भारी पड़ी आस्था
भीषण गर्मी के चलते भक्तों में अटूट आस्था और सेवाभाव की झलक नजर आई। शोभायात्रा का क्षेत्रवासियों द्वारा स्वागत किया गया और शीतल पेय, नींबू पानी, लस्सी आदि से मनुहार की गई। दोपहर में आयोजित महाप्रसादी में दिगंबर कमल गिरी, महंत मुनेश्वर गिरी, महंत रघुवीर गिरी सहित अनेक साधु-संत और श्रद्धालु शामिल हुए। संपूर्ण आयोजन की व्यवस्था में जगदीश राव, कैलाश राव, हनुमान सिंह राजपुरोहित, मांगीलाल विश्नोई, तारा सिंह, श्यामलाल बोराणा, विजय कुमार, दिव्यांशु बोराणा, मंदिर समिति सदस्यों, महिला मंडल, सेवादारों और क्षेत्रवासियों का सहयोग रहा।