जोधपुर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्याम सदन में भामाशाह नलिन व रोहित जांगिड़ ने अपने स्वर्गीय पिता गोविंदलाल की पुण्य स्मृति में वॉटर कूलर मय आरओ सिस्टम भेंट किया है।
भामाशाह नलिन जांगिड़ व प्रिंसिपल शीला आसोपा ने बताया कि जांगिड़ परिवार द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। साथ ही पक्षियों के लिए चुग्गा व परिंडे लगाए। उन्होंने विद्यालय की कक्षा बारहवीं की प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण मेधावी छात्राओं का सम्मान भी किया। इस अवसर पर मीना जांगिड़, मोनिका जांगिड़, कृति, हिमानी जांगिड़, व्याख्याता सुनिता परिहार आदि उपस्थित रहे।