जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ताओं एवं उनके परिजनों के लिए गत 16 मई से आधार सेवा केन्द्र के सहयोग से चल रहे आधार कार्ड शिविर का समापन हो गया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने बताया कि एसोसिएशन के तत्वावधान में अधिवक्ताओं एवं उनके परिजनों के लिए आधार शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 16 से 22 मई तक उच्च न्यायालय के हेरिटेज परिसर एवं 23 और 24 मई को उच्च न्यायालय के नए भवन परिसर में एडवोकेट्स चैम्बर्स की तीसरी मंजिल स्थित एसोसिएशन के पुस्तकालय भवन में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें अधिवक्ताओं एवं उनके परिजनों के नए आधार बनाने एवं आधार कार्ड में संशोधन किए गए। दोनों जगहों पर आयोजित शिविरों में लगभग 15 सौ से अधिक संख्या में अधिवक्ताओं एवं परिजनों ने शिविर का लाभ प्राप्त किया। शिविर में आधार सेवा केन्द्र के प्रतिनिधि जितेन्द्रसिंह पंवार एवं प्रभुराम ने अपनी सेवाएं दी। शिविर के अंतिम दिन आज उच्च न्यायालय परिसर स्थित एसोसिएशन के पुस्तकालय में शिविर का समापन हुआ। समापन पर एसोसिएशन द्वारा आधार सेवा केन्द्र के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच, महासचिव शिवलाल बरवड़, सहसचिव विजेन्द्र पुरी, पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।