जोधपुर। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के योग, नैचुरोपैथी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं योग विशेषज्ञ डॉ. चन्द्रभान शर्मा ने पतंजलि योग समिति पीपाड़ में संचालित योग शिविर के अंतर्गत शुक्रवार को योगाभ्यास करवाया।
उन्होंने मधुमेह, थायराइड, मोटापा, पीसीओएस इत्यादि विकृत जीवन शैलीजन्य विकारों के समुचित प्रबंधन हेतु तितली क्रिया, सूर्य नमस्कार, जानुशीर्षासन, भुजंगासन, वक्रासन, कपालभाति, अनुलोम विलोम प्राणायाम एवं चक्र ध्यान का अभ्यास करवाया। साथ ही विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। विश्वविद्यालय में स्थापित योग साधना एवं मंत्र चिकित्सा अध्ययन केंद्र व निर्माणाधीन गुफा ध्यान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पतंजलि केंद्र पीपाड़ के भगवान राम परिहार ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति, कुलसचिव प्रोफेसर गोविंद सहाय शुक्ल एवं योग विशेषज्ञ डॉ. चंद्रभान का आभार जताया।