जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड तीसरी पुलिया स्थित प्रेम प्रकाश मंदिर का पाटोत्सव श्रद्धा सुमन से मनाया गया।
मंदिर सेवादार रेणु व लक्ष्मण खेमानी ने बताया कि इस अवसर पर सुबह मंदिर में सतगुरु स्वामी टेऊंराम महाराज की प्रतिमा पर भक्तों ने मालाएं और प्रसादी चढ़ाई। मंदिर में हवन किया गया। संत शंभूलाल महाराज के सानिध्य में कई धार्मिक आयोजन किए गए।