जोधपुर। बम्बू कैडेट द्वारा कमिश्नरेट की यातायात पुलिस को बांस के बैरिकेड्स भेंट किए है जो हलके होने के साथ ही हलके भी है।
यातायात पुलिस के साथ ही आमजन की सुविधा को देखते हुए पवन राय ने इन बांस के बैरिकेड्स का निर्माण किया है। उन्होंने बताया कि उनका दृष्टिकोण सांख्यिकीय विकासात्मक योजनाओं को एकीकृत कर सडक़ सुरक्षा में कल्याण सुनिश्चित करना है। इसके अतिरिक्त प्राकृतिक संसाधनों को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के साथ जोडऩा है। इन बांस के बैरिकेड्स को बनाने में उपयोग की जाने वाली बांस की प्रजाति बंबूसा बालकोआ है, जिसे क्रेओसोट तेल से उपचारित किया गया है और पुनर्नवीनीकरण उच्च घनत्व पॉलीथीन (एचडीपीई) के साथ लेपित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह मजबूत व लचीला है और धातु बैरिकेड्स की तुलना में इसकी लागत भी कम है। इसका उद्देश्य पर्यावरण की दृष्टि से मजबूत बैरिकेड बनाना है जो ना केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि सडक़ दुर्घटनाओं और दुर्घटनाओं से मानव और पशु जीवन को भी बचाएगा।