जोधपुर। एमबीएम यूनिवर्सिटी का प्रथम दीक्षांत समारोह 12 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इसमें राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र दीक्षार्थियों को डिग्री प्रदान करेंगे। साथ यूजी, पीजी, एमसीए और पीएचडी के उत्तीर्ण छात्रों में से अवल्ल छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित भी करेंगे। एमबीएम विश्वविद्यालय अपने प्रथम दीक्षांत समारोह को यादगार बनाने के लिए तैयारियों में जुट गया है।
विवि के जनसंपर्क अधिकारी आर्किटेक्ट कमलेश कुम्हार ने बताया कि दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा ने विश्वविद्यालय द्वारा बनाई गई सभी कमेटियों की एक बैठक ली और व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। मीटिंग में कुलपति ने कहा कि सभी को आपसी समन्वय से इस समारोह को प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ दीक्षांत समारोह बनाना है। प्रोफेसर अखिल रजंन गर्ग को प्रथम दीक्षांत समारोह का सफल आयोजन करने के लिए समन्वयक बनाया गया है और इसके लिए 5 कमेटियां और 19 सब कमेटियां बनाई है, जो अपने अपने द्वायित्वों के निर्वहन में लग गई है। प्रो. गर्ग ने बताया कि दीक्षांत समारोह का ऑनलाइन सीधा प्रसारण किया जाएगा ताकि सभी अनुपस्थित छात्र, उनके परिवार वाले और उनके मित्र इस क्षण को देख सके।