जोधपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर द्वारा नवनियुक्त पैरा लीगल वॉलेन्टियर्स (पीएलवी) का एक दिवसीय ऑरियेन्टेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को एडीआर भवन जोधपुर महानगर में किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव पुखराज गहलोत ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर महानगर चन्द्र शेखर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर महानगर चन्द्र शेखर शर्मा ने पीएलवी के कर्तव्यों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने बताया कि पीएलवी का कार्य सेवा का कार्य है। आप सभी को पूर्ण सेवा भाव से जनहित में अपना योगदान प्रदान करना है। तत्पश्चात् सचिव पुखराज गहलोत ने इस प्राधिकरण में पीएलवी की नियुक्ति के उद्देश्यों व भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसी के साथ कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रशिक्षक व वक्ता कुशाल सिंह सोलंकी ने संविधान की मूल संरचना- प्रस्तावना व संविधान के तहत समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों के प्रति राज्य के दायित्व के बारे में बताया। डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल जोधपुर महानगर सुषमा धारा ने आर्टिकल 14, 15, 16, 19, 21 व 22 को सम्मिलित करते हुए मौलिक अधिकार व समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक के मौलिक कर्तव्यों के बारें में बताया। पैनल अधिवक्ता अरूणा मांगलिया ने आर्टिकल 39ए, विधिक सेवा अधिनियम 1987 व नालसा विनियमन तथा पीएलवी के द्वारा किये जाने वाले कार्यों और न किये जाने वाले कार्यों के बारे में अवगत कराया। पैनल अधिवक्ता रंजना सिंह मेड़तिया ने पीएलवी के कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए उनके सवालों के जवाब दिए। कार्यक्रम के अंत में चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल प्रमेन्द्र पुरी गोस्वामी ने उपस्थित पीएलवी को उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में बताया तथा उनके कार्यों में आने वाली दिक्कतों व उनके समाधान के बारे में अवगत कराया।