जोधपुर। प्रतापनगर स्थित हनुमान शनिधाम में शनि जयन्ती छह जून को धूमधाम से मनाई जाएगी। शनि जन्म महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है।
पूनम चंद डाबी ने बताया कि पांच जून से शनि जयंती का दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। पांच जून को 23 हजार शनि मंत्रों का जाप पंडित दामोदर भारद्वाज द्वारा शुरू किया जाएगा। इसके अगले दिन छह जून को सुबह 10.30 सर्व बाधा निवारण, 11.15 बजे 251 किलो मालपुआ का भोग लगाकर प्रसादी वितरण किया जाएगा। इसी दिन राजेश गुप्ता एंड पार्टी द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी होगा।