जोधपुर। केंद्रीय विद्यालय वायुसेना क्रमांक एक के शिक्षक जगदीश लोहार ट्राई स्कूटर से मिशन साउथ नार्थ नामक यात्रा के दौरान कन्याकुमारी तमिलनाडु पहुंच गए है। कऱीब 3002 किलोमीटर का एक तरफ़ा सफऱ उन्होंने दस दिनों में चित्तौड़, रतलाम, धार, सोलापुर, बेंगलुरु और मदुरै होते हुए कन्याकुमारी तक पूरा किया।
इनके एक मात्र स्कूटर से किए जा रहे इस अभियान का रतलाम और बेंगलुरु में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। जगदीश ने यह मिशन यात्रा देश के दिव्यांग लोगों के प्रोत्साहन और हौसलाअफजाई के प्रयोजन से आयोजित की है। पूर्व में जगदीश द्वारा जोधपुर से अरुणाचल प्रदेश व गुवाहाटी, लेह-लद्दाख, पोरबंदर की मिशन यात्राएं पूरी की जा चुकी है।