जोधपुर। घांची समाज की चल रही खेलकूद प्रतियोगिता में आज चौथे दिन बच्चोंं, पुरुष व महिलाओं के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
श्री घांची महासभा के महासचिव किशोर चंद भाटी ने बताया कि जालोरी गेट के अन्दर स्थित समाज का नोहरा व मिल्कमैन कॉलोनी स्थित न्यू बाल विद्या भवन प्रांगण मे मैट द रन एवं टर्टल वॉक प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों के साथ महिलाओं व पुरुषों ने अपने नामांकन करते हुए प्रतियोगिता को रोमांचित तथा अति कठिनतम बना दिया। ऐसे मे निर्णायक को विजेताओं का चयन करना काफी मुश्किल हो गया। कार्यक्रम में घांची नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष पंकज भाटी, गीता भाटी, मंगल परिहार, धनराज बोराणा, कैलाश पंवार, महेश बोराणा, कमलेश सोलंकी, पंकज बोराणा, राकेश परिहार, राज भाटी, रवि राठौड़, ओमी भाटी, करण सोलंकी, रौनक भाटी, तरुण भाटी, पवन, महेंद्र आदि की उपस्थिति रही।