जोधपुर। लाचू मेमोरियल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा शनिवार को 12वीं कक्षा के उत्तीर्ण विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के लिए एक दिवसीय करियर काउन्सलिंग का आयोजन ऑडिटोरियम में किया गया।
प्राचार्य प्रो. रोहित कुमार जैन ने बताया कि साइंस से डॉ. दीपक कृष्ण व्यास, फार्मा से डॉ. नोइल राहुल शॉ, कंप्यूटर साइंस से डॉ. सीमा लूंकर एवं वाणिज्य और प्रबंधन से डॉ. वंदना गुप्ता ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। विद्यार्थियों ने विषय विशेषज्ञों से भविष्य में उच्च शिक्षा में प्रवेश एवं अच्छी नौकरी पाने के लिए किन विषयों की कितनी संभावनाएं है और सर्वागीण विकास हेतु किस मार्ग को चुनना चाहिए, के बारे में मार्गदर्शन प्राप्त किया। सेमिनार में विद्यार्थियों ने फार्मा, कंप्युटर साइंस, वाणिज्य और प्रबंधन में करिअर अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्राचार्य प्रो. रोहित कुमार जैन ने बताया कि सत्र 2024-2025 में प्रवेश हेतु आवेदन महाविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन किया जा सकता है। विद्यार्थी महाविद्यालय की वेबसाइट से अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकता है।