जोधपुर। डॉ. मंजूषा सक्सेना के मार्गदर्शन में 9 सालों के कठिन परिश्रम के बाद विधि जैन नौ जून को अपना अरंगेत्रम शहरवासियों के समक्ष प्रस्तुत करने जा रही है।
विधि जैन का जन्म जोधपुर में वर्ष 2010 में हुआ। विधि हैपी हॉर्स स्कूल अजीत कॉलोनी की कक्षा नवमी की छात्रा है। विधि को पढ़ाई के अलावा नृत्य साधना और बास्केटबॉल खेलने में भी रुचि है। बचपन से ही नृत्य में रुचि होने के कारण विधि ने मात्र पांच वर्ष की उम्र में ही गुरु डॉ. मंजूषा चन्द्र भूषण सक्सेना के नेतृत्व में भरतनाट्यम की विधिवत साधना प्रारम्भ की। बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के कारण स्कूल में आयोजित विभिन प्रतियोगिताओं में उसने उच्च स्थान प्राप्त किया। उसके पिता लवेश जैन बिजऩेसमैन और माता संगीता संगीता गृहिणी है।