जोधपुर। बीजेएस, जेड एसए पार्क स्थित कुबरेश्वर महादेव मंदिर में महिला मंडल के संचालन में आयोजित खड़ी सप्ताह भक्ति रस ज्ञान यज्ञ की पूर्णारती शोभायात्रा साथ हुई।
महिला मंडल की श्रेय कंवर, नंदिनी शेखावत, रेखा भाटी, पुष्पा कंवर व सुरेंद्र कंवर ने बताया कि साप्ताहिक आयोजन के दौरान साधकों ने अनवरत संकीर्तन करते हुए महादेव और ठाकुरजी की साधना की। पूर्णारती के पश्चात गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। आयोजन स्थल से आरंभ हुई शोभायात्रा का क्षेत्र के विभिन्न गली-मोहल्लों से होते हुए वापस आयोजन स्थल पर विराम हुआ। भीषण गर्मी के चलते अटूट श्रद्धा और भक्ति की शीतलता में सूर्य देव के कहर को सहते हुए आनंदित और उत्साहित श्रद्धालु मंगल गीतों के साथ जयकारे लगाते हुए और नृत्य करते हुए नजर आए। तत्पश्चात प्रसादी का आयोजन हुआ, जिसमें अनेक श्रद्धालुओं ने प्रसादी का लाभ लिया।