जोधपुर। राजस्थान पेन्शनर समाज उपशाखा प्रतापनगर के अध्यक्ष देवदास शर्मा की प्रेरणा से स्वामी प्रभूतानन्द राजकीय चिकित्सालय प्रतापनगर में एक कूलर भेंट किया गया।
इस अवसर पर पेन्शनर समाज के जिलाध्यक्ष ओपी जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यामलाल डाबी, महामंत्री त्रिलोक चन्द चौहान, परामर्शदाता रामलाल शर्मा, भीकमचन्द गौड़ एवं चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. दुर्गेशसिंह भाटी, डॉ. जोधाराम, नर्सिंग अधीक्षक मांगीलाल राठौड़, वरिष्ठ नर्सिंग अधीक्षक जस्साराम, दिलीपसिंह, सत्येन्द यादव, उमर आदि उपस्थित थे। बता दे कि चिकित्सालय की मांग पर चार दिनों में तीन कूलर भेंट कर दिए गए है,जिससे चिकित्सालय में भर्ती अंतरंग रोगियों ने गर्मी से राहत की सांस ली।