जोधपुर। हजरत कैर वाले हुजूर शाह बाबा रेहमतुल्लाह अलैह का 77वां उर्स मुबारक के पोस्टर का विमोचन दरगाह के पीर मुरतुजा खां की सरपरस्ती में हुआ।
हजरत कैर वाले हुजूर शाह बाबा दरगाह समिति के मीडिया प्रभारी आमीन खान ने बताया कि हजरत कैर वाले हुजूर शाह बाबा रेहमतुल्लाह अलैह का 77वां उर्स मुबारक 8 जून से 10 जून तक मनाया जाएगा। उसी को लेकर आज मिशन कौमी एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशिक खान द्वारा पोस्टर का विमोचन करवाया गया जिसमं हजरत कैर वाले हुजूर शाह बाबा दरगाह समिति के अध्यक्ष बाबू खान, सचिव शाहीद शेख, कोषाध्यक्ष मोहसिन खान, उपाध्यक्ष शारुख शेख, सह सचिव याकूब खान, नासीर खान, सिकन्दर, सत्तार, रज्जाक, बरकत, साबिर आदि उपस्थित थे।