3.7 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

घॉंची समाज द्वारा विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 727 युनिट रक्तदान हुआ।

जोधपुर। घॉंची समाज के 890 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में श्री घॉंची महासभा, जोधपुर, घॉंची समाज नवयुवक मंडल सेवा समिति तथा घॉंची समाज महिला मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर रविवार को बाईजी तलाब समाज की बगेची मे आयोजित किया गया जो प्रातः 08:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक रहा। इस प्रचंड गर्मी के बावजूद सुबह से ही रक्तदान करने हेतु रक्तदाताओं का हुजूम उमड़ पड़ा।
शिविर में रक्त संग्रहण के लिए छः एजेंसियों को आमंत्रित किया गया उसके बावजूद काफी लाईनें लगी रही। महात्मा गांधी हॉस्पिटल ब्लडबैंक, उमेद हॉस्पिटल ब्लडबैंक, मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल ब्लडबैंक, एम्स‌, पारस ब्लडबैंक व रोटरी ब्लडबैंक द्वारा कुल मिलाकर 727 युनिट रक्त संग्रहण किया गया।
जोधपुर सुरसागर विधायक देवेंद्र जी जोशी, जोधपुर शहर विधायक अतुल जी भंसाली, भाजपा नेता महेन्द्र मेघवाल, डिस्ट्रिक्ट जज पूरण कुमार जी शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गाराम जी चौधरी, डि सी पी रविन्द्र जी बोथरा, सी आई बलवंता राम जी, सी आई हड़मान जी चौथरी शिरकत कि।
शिविर संयोजक गोरीशंकर बोराणा ने बताया कि रक्तदाताओं के लिए अल्पाहार व पेय पदार्थ कि माकुल व्यवस्था रखीं गई।पेय पदार्थ मे मिल्करोज, जुस , काफी व अन्य पेय पदार्थ शामिल किए गए। शिविर में कुल 18 जोड़ो ने सपत्नीक रक्तदान किया वहीं 197 महिलाओं व युवतियों, ने रक्तदान किया। शिविर में रक्तदाताओं कि सुविधा के लिए एयर कुलर की व्यवस्था रखीं गई।
आज के कार्यक्रम मे नगर निगम नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मीनारायण सोलंकी, घनश्याम भाटी पार्षद (दक्षिण), पूर्व महापौर संगीता सोलंकी, अशोक भाटी पार्षद (दक्षिण) पूर्व पार्षद कानाराम भाटी, गीता भाटी, महासभा अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोलंकी, महासचिव किशोर चंद भाटी, कोषाध्यक्ष अचलु राम सोलंकी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष पंकज भाटी, सचिव धनराज बोराणा, कोषाध्यक्ष सुनिल परिहार, सुशीला भाटी, चन्द्रा सोलंकी, लिला बोराणा, प्रिती परिहार, चन्द्र प्रकाश परिहार, कमलेश भाटी, गौरव भाटी, मिठालाल बोराणा, राकेश भाटी, महेन्द्र कुमार परिहार, मंगल परिहार, राकेश परिहार, महेन्द्र भाटी, करण सोलंकी, पवन धाणदिया, राज भाटी, राजेश भाटी ( मास्टर) कमलेश सोलंकी, देवकिशन सोलंकी, मुकेश सोलंकी, विजय सोलंकी, सुनिल पवांर, महेश बोराणा, विनोद सोलंकी, तुलसी राम बोराणा, प्रभात बोराणा , नन्दकिशोर परिहार , जितेंद्र पवांर, अर्जुन परिहार, उर्मिला सोलंकी, शेलेसश्री सोलंकी, बाबुलाल, रमेश भाटी, योगेश भाटी, जगदीश भाटी, मगराज बोराणा, दिपेन्द्र बोराणा, अंकित परिहार, रोनक भाटी, ध्रुव भाटी, मनन सोलंकी, यश बोराणा, श्रीकिशन भाटी, मुलचंद भेरावत, जवाहर बोराणा, रवि राठौड़, संजय बोराणा, कैलाश पवांर, मुन्नी देवी, दिपा बोराणा, भारती सोलंकी, संतोष परिहार, रविन्द्र बोराणा, रवि भाटी, रोनक पंवार , पंकज बोराणा, श्यामलाल बोराणा, रौनक पंवार,तरुण भाटी,पीयूष बोराणा, नंदकिशोर बोराणा सभी कार्यकारिणी सदस्यों महिलाओं, समाज बंधुओ आदि की उपस्थिति रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles