-3.7 C
New York
Monday, December 23, 2024

जोधपुर में 160 टेबलों पर 155 राउंड में होगी मतगणनासबसे ज्यादा 24 राउंड लूणी के

जोधपुर। जोधपुर संसदीय लोकसभा क्षेत्र की मतगणना चार जून को राजकीय महिला पॉलोटेक्निक महाविद्यालय एवं राजकीय पॉलोटेक्निक महाविद्यालय में होगी। मतगणना के लिए आठ विधानसभा क्षेत्र के लिए 160 टेबल्स लगाई जाएगी। इन टेबलों पर 155 राउंड में मतगणना होगी। मतगणना के लिए जिले में तीन ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। तीन स्तरीय सुरक्षा में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम दीप्ति शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव के तहत मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतगणना के लिए विधानसभावार कक्षों का निर्धारण, टेबलों का निर्धारित एवं राउण्डवार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि चार जून को सुबह आठ बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग होगी उसके बाद इवीएम की काउंटिंग शुरू होगी। पोस्टल बैलेट की काउंटिंग दो रूम में होगी। एक में 22 व दूसरे में 6 टेबल होगी। दोनों कक्षों में आरओ और एआरओ प्रभारी होंगे।
महिला और पुरुष पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में अलग-अलग विधानसभावार मतगणना की जाएगी। मतगणना के लिए करीब 600 कर्मचारी, एएआरओ मोर्चा संभालेंगे। इसके अलावा सभी टेबल पर एक-एक भाजपा व कांग्रेस के एजेंट भी बैठेंगे। राजकीय महिला पॉलोटेक्निक महाविद्यालय में लोहावट विभानसभा क्षेत्र के 275 मतदान केन्द्रों के लिए हॉल संख्या 2 में मतगणना होगी। इसके लिए 14 टेबलें लगेंगी एवं मतगणना में 20 राउण्ड होंगे। इसी प्रकार शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 292 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 41 में मतगणना होगी जिसमें 14 टेबलें लगेंगी एवं मतगणना में 21 राउण्ड होंगे। वहीं सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के 262 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 42 में मतगणना के लिए 14 टेबलें लगेगी एवं 19 राउण्ड होंगे। इसी प्रकार पोकरण विधानसभा क्षेत्र के 308 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 34 में मतगणना की जाएगी। इसमें 14 टेबलों पर 22 राउण्ड होंगे। इसी प्रकार राजकीय पॉलोटेक्निक महाविद्यालय में सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के 232 मतदान केंद्रों के लिए सीआर रूम में मतगणना होगी। इसके लिए 14 टेबलों पर 17 राउण्ड किए जाएंगे। वहीं जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के 174 मतदान केंद्रों के लिए कम्युनिकेशन लेब में 14 टैबलों पर 13 राउण्ड में मतगणना की जाएगी। इसी प्रकार फलोदी विधानसभा क्षेत्र के 263 मतदान केंद्रों के लिए कक्ष डी-8 में मतगणना की जाएगी। इसमें 14 टेबलें लगेंगी एवं 19 राउण्ड होंगे। वहीं लूणी विधानसभा क्षेत्र के 328 मतदान केंद्रों के लिए कक्ष डी-7 में मतगणना होगी। इसके लिए 14 टेबलें लगेगी एवं 24 राउण्ड होंगे। उन्होंने बताया कि ईटीपीबीएमएस के लिए डी-9 कक्ष में 20 टेबलों पर मतगणना होगी। साथ ही पोस्टल बैलेट के लिए डी-10 व सी-10 कक्ष में क्रमश: 22 व 6 टेबलों पर मतगणना होगी।
साढ़े आठ सौ से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान होंगे तैनात
लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के अंदर व बाहर साढ़े आठ सौ से अधिक पुलिस अधिकारी और जवानों को तैनात किया गया है। कॉलेज के अंदर ही नहीं बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कमिश्नरेट के दोनों जिलों के थानों से ही नहीं बल्कि अधिकारियों के कार्यालय व पुलिस लाइन से जाब्ता लगाया गया है, जो मंगलवार सुबह छह बजे से ड्यूटी पर तैनात होगा। मतगणना के दौरान 859 पुलिस अधिकारी और जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें 77 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार यादव राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज व राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना स्थल पर कानून व्यवस्था के प्रभारी होंगे।
अधिकारियों ने लिया जायजा
 जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह सहित कई अधिकारियों ने आज मतगणना स्थल पर तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मतगणना को लेकर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा और आईजी विकास कुमार ने भी सभी जिला कलक्टर और एसपी से फीडबैक लेने के अलावा आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव के तहत मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles