जोधपुर। शहर के झालामंड क्षेत्र में रहने वाले घांची समाज के लोगों ने पेयजल किल्लत को लेकर सोमवार को रिक्तियां भैरूजी चौराहे के पास स्थित जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय के बाहर खाली मटके फोडक़र प्रदर्शन किया। उन्होंने विभाग में पानी की मांग का एक ज्ञापन भी सौंपा। श्री घांची समाज जी-7 सेवा समिति के सदस्यों को जब इस प्रदर्शन का पता चला तो वे भी वहां पंहुचे।
समिति के सचिव आशीष बोराणा ने बताया कि झालामंड क्षेत्र में 14 दिन में एक बार जलापूर्ति होने की शिकायत मिली है। इस संबंध में अधिकारियों से बात की व समाज की इस गंभीर समस्या से अवगत करवाया। इसमें बताया कि क्षेत्र में पानी की कमी से गाय दम तोड़ रही है व लोगों को प्रतिदिन पानी के टैंकर के लिए हजारों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। पार्षद घनश्याम भाटी ने भी अधिकारियों को बताया कि इस क्षेत्र में कई अवैध कनेक्शन है जहां से लोग अपने ट्रैक्टर भरकर उन्ही गोपालकों को सप्लाई कर लाखो रुपए की आमदनी कर रहे है। पार्षद घनश्याम भाटी ने कहा कि इतने बड़े काम में विभाग के अधिकारी या कर्मचारियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता।
जलदाय अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उच्च अधिकारियों से इस समस्या के बारे में बात कर मय जाब्ता अवैध कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान कैलाश भाटी, घनश्याम भाटी, ओमप्रकाश भाटी, मिश्रीलाल सोलंकी, अशोक बोराणा, बालीचंद बोराणा, आशीष बोराणा, प्रेम पंवार, कालूराम बोराणा, महेंद्र परिहार, ओमप्रकाश भाटी, रवि बोराणा, उदय भाटी, कमलेश भाटी, रवि भाटी, देवेश परिहार, गीता भाटी, बेबी पंवार, मंजू सोलंकी, लीला नीकुब, पायल पंवार, भूरी देवी, राखी भाटी, नैनी भाटी, रूपा देवी ओमा बोराणा आदि उपस्थित रहे।