जोधपुर। सूरसागर रोड़ स्थित वृंदावन विहार विकास समिति की ओर से क्षेत्र में खाली पड़ी भूमि को हरा-भरा करने के संकल्प को पूरा करने के लिए पेड़-पौधे लगाने के अभियान का श्रीगणेश किया गया।
समिति के अध्यक्ष अशोक चौहान व संरक्षक मोहनलाल बूब ने बताया कि भीषण गर्मी एवं खाली क्षेत्रों में निवासित पक्षयिों की रक्षार्थ क्षेत्र के समिति के सदस्यों एवं क्षेत्रीय निवासियों की ओर से पेड़ पौधे लगाने का अभियान चलाया गया जिसमें एक ही दिन में 157 पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। उन्होंने बताया कि कि यह अभियान संपूर्ण क्षेत्र में हरा भरा होने तथा बारिश आने तक अनवरत जारी रहेगा। समिति के सचिव राजकुमार मालपानी ने बताया कि कार्यक्रम में डा. ट्विकल गट्टानी, रमेश लूंकड़, आनंद शाह, ओमप्रकाश गट्टानी, मुकेश गट्टानी, ओमप्रकाश मूंदड़ा, विवेक जाजू, महेश चौहान, प्रमोद गट्टानी, विनोद राठी, सुरेश गट्टानी, राकेश भूतड़ा, विजय मालपानी, ललित राठी के साथ क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढक़र भाग लिया।