-6.9 C
New York
Monday, December 23, 2024

प्रचंड जीत को लेकर हमें पहले दिन से विश्वास: शेखावतकुछ ताकतें वहम फैलाने की कोशिश कर रही थीं, एग्जिट पोल आने के बाद बदल गए उनके सुर

जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रचंड जीत को लेकर हम चुनाव शुरू होने के दिन से आश्वस्त ही नहीं, बल्कि हमें 100 प्रतिशत विश्वास है। भारतीय जनता पार्टी आत्मविश्वास से लबरेज होकर चुनाव के मैदान में उतरी थी। इसमें चाहे हमारा बूथ पर काम करने वाला कार्यकर्ता हों या फिर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हों। कई परिवारवादी, साम्प्रदायिक और भ्रष्टाचारी ताकतें एकत्रित होकर वहम फैलाने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन एजिग्ट पोल आने के बाद उनके सुर बदल गए हैं।
सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान शेखावत ने कहा कि हम सब कॉफिडेंट थे कि जिस तरह से पिछले 10 साल में देश में एक परिवर्तन का आगाज हुआ है, गरीब के जीवन में परिवर्तन आया है, 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं, देश की सीमाएं सुरक्षित हुईं हैं, देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और पूरे विश्व में भारत की छवि बदली है। इसको लेकर भारत का मतदाता एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विकसित भारत का संकल्प सिद्ध करने के लिए प्रधानमंत्री बनाना चाहता था, इसलिए देश भर के मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए एक संकल्प प्रस्तुत किया था कि अबकी बार 400 के पार।
उन्होंने कहा, देश की जनता ने जो 400 पार का नारा दिया था, भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से लेकर चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक देश की जनता के इस संकल्प को पूरा करने के लिए पूरे विश्वास के साथ जुटा रहा। शेखावत ने कहा, देश की जनता ने भ्रष्टाचारियों साम्प्रदायिक और परिवारवादी ताकतों को, देश को कमजोर करने की कल्पना करने वाली ताकतों, देश से सनातन को मिटाने का संकल्प करने वाली ताकतों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, अरुणाचल प्रदेश का परिणाम देख लीजिए और जब कल परिणाम आएंगे, भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार में लौट रही है। राजस्थान को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा, मैं आकड़ों की बाजीगरी में नहीं जाता, लेकिन इतना तय है कि कार्यकर्ताओं के परिश्रम और मोदी सरकार के अर्जित पुण्य की बदौलत राजस्थान में भी हैट्रिक होने जा रही है।  
दिवास्वप्न देखने की मोहल्लत देना बुरा नहीं
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव पर हार-जीत डिबेट का विषय नहीं है, क्योंकि यह पहले से तय है कि बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ जीत रही है। 24 घंटे बाद चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। अगर 24 घंटे तक के लिए कोई दिवास्वप्न देखकर प्रसन्न रहना चाहता है और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस उम्र में भी 24 घंटे के लिए खुश रहना चाहते हैं तो उन्हें इतनी मोहल्लत तो देनी ही चाहिए। ईवीएम पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा, हमने ऐसा पहले ही कह दिया था कि ऐसी प्रतिक्रियाएं आएंगी। उनका पहले से ही मेन्यु तय है कि एग्जिट पोल आने के बाद क्या प्रतिक्रिया देंगे और चुनाव परिणाम आने के बाद क्या प्रतिक्रिया देंगे।
अप्रत्याशित हार देखकर भाग जाएंगे कांग्रेस कार्यकर्ता
 केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपनी अप्रत्याशित हार को देखकर कांग्रेस कार्यकर्ता बूथ छोडक़र न भागने लग जाए, इसमें कोई शक नहीं है। उन्होंने कहा कि जब 7 बजे से परिणाम आना शुरू होंगे और 8-9 बजे तक पहला रुझाना आने लगेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा, जब चुनाव परिणाम अपने चौथे-पांचवें दौर की तरफ बढ़ेगा, तब कांग्रेस के कार्यकर्ता बूथ छोडक़र न चले जाएं, इसमें भी कोई शक नहीं है। शेखावत ने कहा, जब सभी राजनीतिक पार्टियां विश्लेषण में जुटी हुईं थीं, उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले 100 दिनों के कार्यों का खाका तैयार कर रहे थे, इससे स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार में आ रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles