जोधपुर। प्रतापनगर स्थित महालक्ष्मी प्रांगण में महेश खेल गांव प्रतियोगिता का आगाज सोमवार को माहेश्वरी समाज के नंदू शाह व हंसराज बाहेती ने फीता काटकर किया।
महेश नवमी महोत्सव 2024 के तहत माहेश्वरी समाज की ओर से11 जून तक खेलगांव का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार के पारम्परिक खेलों की प्रतियोगिताएं होगी। नंदू शाह ने बताया कि 11 जून तक प्रतापनगर स्थित महालक्ष्मी स्कूल में महेश खेलगांव, 6 जून को माहेश्वरी बगेची में एक शाम भगवान महेश के नाम, 6 से 7 जून को प्री मेडिकल जांच कैम्प और डांस पे चांस मारने की प्रतियोगिता होगी। वहीं 6 से 9 जून को क्रिकेट लीग, 8 से 10 जून को योग शिविर और चटपटे खेल तथा 10 से 11 जून को अंताक्षरी के अलावा 12 को शैक्षणिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा।