जोधपुर। प्रेम प्रकाश पंथ के संस्थापक सतगुरु स्वामी टेऊँराम महाराज का चालीस दिवसीय चालिया उत्सव चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, तीसरी पुलिया स्थित प्रेम प्रकाश मंदिर में शुरु हो गया है। इसी कड़ी में संत हरिओम लाल के सानिध्य में मंदिर प्रांगण में सत्संग, भजन कीर्तन, जन्मसाखी पाठ का वाचन किया। मंदिर के लक्ष्मण, रेणु खेमानी ने बताया कि दूसरी पुलिया स्थित झूलेलाल मार्ग पर निर्माणधीन आश्रम में अन्नंक्षेत्र (प्रसादी वितरण सेवा शिविर) का शुभारम्भ किया गया है। यह सेवा शिविर 11 जुलाई तक चलेगा।