एक की मौत, 14 घायल
जोधपुर। भोपालगढ़ रोड पर दईकड़ा गांव के पास टायर फटने से अनियंत्रित होकर एक बस पलट गई। हादसे में 14 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बस में सवार मायरा लेकर जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार दईकड़ा गांव के पास बस का टायर फट गया। टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर बस को संभाल नहीं पाया और वह पलट गई। हादसे से यात्रियों में हडक़ंप मच गया। बस पलटने से यात्री एक दूसरे के ऊपर गिर गए। इस हादसे में 6-7 महिलाओं सहित 14 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आम जनता व पुलिस ने घायलों को निकालकर निजी वाहनों से मथुरादास माथुर अस्पताल की आपातकालीन इकाई में पहुंचाया।