जोधपुर। प्रतापनगर सदर थाने के सामने स्थित हनुमान शनिधाम में शनि जयन्ती के उपलक्ष में दो दिवसीय कार्यक्रम आज ध्वजारोहण के साथ शुरू हुए।
मन्दिर के पुजारी गोपाल महाराज ने बताया कि छह जून को शनि जयन्ती पूरे देश में श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाई जाएगी। हनुमान शनिधाम में इस अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम रखे गए हैं। आज प्रथम दिन सुबह ध्वजारोहण व सर्व बाधा निवारण हवन किया गया। इसके बाद 23 हजार शनि मंत्रों का जाप पंडित दामोदर भारद्वाज के सानिध्य में शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि छह जून को सुबह 10.30 सर्व बाधा निवारण हवन पंडित दामोदर भारद्वाज के सानिध्य में शुरू किया जाएगा। इसके बाद 251 किलो मालपुआ का भोग लगाकर भक्तों में प्रसादी वितरण की जाएगी। इसी के साथ राजेश गुप्ता एंड पार्टी द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा। मंदिर आने वाले भक्तों के लिए तेल अभिषेक की विशेष व्यवस्था मंदिर की तरफ से की जाएगी। आने वाले सभी भक्तों को 23 हजार मंत्रों से अभिमंत्रित शनि अंगूठी निशुल्क दी जाएगी।