जोधपुर। श्री परशुराम चिकित्सा सेवा संघ के तत्वावधान में नि:शुल्क एक्युप्रेशर शिविर शुरू किया गया है। शिविर व प्रशिक्षण का आयोजन चौपासनी हाउसिंग बोर्ड प्रथम पुलिया भोलेश्वर महादेव मंदिर में किया जा रहा है।
आयोजनकर्ता नटवर रंगा ने बताया कि एक्युप्रेशर विशेषज्ञ श्याम पुरोहित शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे है। सेवा संघ शिविर हर महीने लगातार लगता रहता है। सुरेश व्यास ने बताया कि इस शिविर बीएल बिस्सा, नटवर थानवी, ललित थानवी, अशोक थानवी, नटवर रंगा, मनोज थानवी, नरेश व्यास,हेमन्त थानवी, केके व्यास सहयोग कर रहे है।