जोधपुर। शक्ति नगर स्थित पूज्य सिंधी धर्मशाला में चल रहे बाल संस्कार शिविर में आज रंग भरो प्रतियोगिता आयोजित की गई।
पांच से 12 वर्ष के बच्चों ने भारत माता, शहीद हेमू कालानी और अयोध्या मंदिर के चित्र पर बारीकी से रंग उकेरे। इस अवसर पर लख्मीचंद किशनानी, तीर्थ डोडवानी, ईश्वर, मनोज किशनानी, श्रीराम चतरानी, दीपक जनवानी, कमलेश मोतियानी, नीतू रामपुरवानी, कैलाश थावानी, रिद्धिमा भावनानी आदि ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। गुरुवार को सिंधी गायन प्रतियोगिता होगी।