जोधपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव पुखराज गहलोत और प्रशिक्षु आईएएस अक्षत कुमार सिंह ने गुरुवार को सुबह राजकीय बालिका एवं शिशु गृह का मासिक निरीक्षण किया।
उन्होंने उक्त गृह में निवासरत बालिकाओं से वार्तालाप की गतथा बालिकाओं व शिशु के स्वास्थ्य, खान-पान, अन्य मूलभूत सुविधाओं की जांच-पड़ताल कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इसी के साथ उन्होंने अनुबंध वृद्धाश्रम निंबा निम्बड़ी का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आश्रम में निवासित वृद्धजनों से वार्तालाप कर उनके स्वास्थ्य, खान-पान, चिकित्सा सुविधा, रहन-सहन तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं के बारे में जांच पड़ताल कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।