जोधपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में पूना में आयोजित होने वाले सक्षम के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में संस्थान के महानगर अध्यक्ष गिरीश माथुर भाग लेने पूना जाएंगे।
माथुर ने बताया कि जोधपुर से अन्य पदाधिकारी भी इस अधिवेशन में भाग लेंगे। सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चन्द्रशेखर पूना में सारी व्यवस्थाओं का मार्ग दर्शन दे रहे है। माथुर ने बताया कि अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में गोविन्द गिरी महाराज, देवेन्द्र फडणवीस और दत्तात्रेय होसबोले सहित कई महापुरूषों का सानिध्य प्राप्त रहेगा।