3.9 C
New York
Saturday, December 28, 2024

विजेता छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृतपर्यावरण संरक्षण पर दस दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का समापन

जोधपुर। भारतीय प्राणि सर्वेक्षण, मरू प्रादेशिक केन्द्र द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में दस दिवसीय व्यापक समारोह मनाया गया जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना, सतत् जीवन पद्धतियों को बढ़ावा देना और विशेषकर छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों में शामिल करना था।
आयोजन सचिव जितेन्द्र कुमार ने बताया कि समारोह की 10 दिवसीय कार्यक्रम श्रृखंला में इस विश्व पर्यावरण दिवस की थीम भूमि पुनर्स्थापन, मरूस्थलीकरण एवं सूखा प्रत्यास्थता पर छात्र-छात्राओं के लिए निबंध लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिताओं के साथ वृक्षारोपण एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का समापन समारोह मुख्य अतिथि भारतीय प्राणि सर्वेक्षण के सेवानिवृत वैज्ञानिक एवं पर्यावरणविद् डॉ. एनएस राठौड द्वारा पौधारोपण से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं कार्यालय के प्रभारी अधिकारी ने उक्त प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए। डॉ. राठौड ने पीपीटी के माध्यम से समारोह में आए विद्यार्थियों एवं स्टाफ को मरूस्थलीकरण रोकथाम और पर्यावरण संरक्षण के बारे में अवगत कराया। डॉ. इन्दु शर्मा ने सूखा प्रत्यास्थता, पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने और वृक्षारोपण के महत्व पर संबोधन दिया। कार्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आरबानो ने भूमि पुनर्स्थापन एवं वर्तमान परिदृश्य में पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला एवं डॉ. आरएच रैना ने जलवायु परिवर्तन रोकथाम के बारे में श्रोताओं का ज्ञानवर्धन किया। मंच संचालन आकृति एवं धन्यवाद ज्ञापन विनोद कुमार द्वारा किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles