जोधपुर। विश्व पर्यावरण दिवस से शुरू की गई मुहिम के अंतर्गत दो महीने तक वृक्षारोपण कार्यक्रम का द्वितीय वृक्षारोपण कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगरिया फांटा में आयोजित किया गया।
पप्पाराम राठौड़ ने बताया कि अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद लूणी के अध्यक्ष कालूराम भील के जन्मदिवस पर यह वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन हुआ। इसमें पंद्रह फीट के पीपल, नीम, खारी, बादाम आदि छायादार वृक्ष लगाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल थे। पटेल ने कहा कि पेड़ जीवन का आधार हैं। हमें जन्मदिवस जैसे अवसरों पर फ़ालतू के खर्च नहीं कर वृक्ष लगाने चाहिए जिससे ग्लोबल वार्मिंग का खतरा कम होगा। इस अवसर पर सांगरिया सरपंच तेजाराम चौधरी, पूर्व सरपंच लक्ष्मण चौधरी, सर सरपंच पांचाराम मेघवाल, भवराराम पटेल,भलाराम दूधिया, श्रवण पटेल, प्रमोद धनदीया, प्रवीण सिंह शेखावत, भल्लाराम भील, गोविन्द सिंह चम्पावत आदि उपस्थित रहे।