जोधपुर। जोधपुर पट्टी श्री श्रीयादे माता प्रजापति समाज विकास संस्थान के तत्वावधान में नई सडक़ हनुमानजी की भाकरी स्थित श्री श्रीयादे माता मंदिर का 17वां पाटोत्सव समारोह नौ जून को धूमधाम से मनाया जाएगा।
समारोह के प्रथम दिन आठ जून को दोपहर 1.15 बजे महिला कीर्तन व 9 जून को सुबह 9.15 बजे ईण्डा (कलश) पूजन, ध्वजा अवतरण व हवन पूजन तथा 11.15 बजे प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। पाटोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रचार प्रसार के लिए एक बैनर का विमोचन जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली के कर कमलों द्वारा किया गया। इस विमोचन कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष नवरत्न जलवानिया, सचिव सुरेश कुमार मनोरिया, कार्यवाहक सचिव जयकिशन जलवानिया, कोषाध्यक्ष बाबूलाल भाणा, व्यवस्थापक दशरथ कुमार कवाडिय़ा, संयोजक कालूराम कारवाल, श्रवण कुमार जलवानिया, हीरालाल ब्रान्धणा, प्रजापति युवा शक्ति संस्थान के अध्यक्ष धीरेंद्र लूणिया, किशन लाल जलवानिया, जगदीश चंदवाडिय़ा, ज्ञानेश्वर जलवानिया, हीरालाल जिंजलोदिया, बालकिशन घोड़ेला, हरिकिशन भडक़ोलिया सहित समाज के गणमान्य उपस्थित रहें।