जोधपुर। श्री दशनाम गोस्वामी समाज शहर मंडल जोधपुर द्वारा आज कागा स्थित मौनी महाराज समाधि स्थल पर कार्यकारिणी की मीटिंग हुई जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक मेंं टीन सेट से लेकर बाथरूम, हौद की सफाई व मेंटेनेंस का कार्य और ऑफिस लगाने व समाधि देने में लगने वाले जरूरतमंद सामान को रखने की बात हुई और मौनी महाराज समाधि स्थल पर टुकड़ी व साथ ही बाथरूम पर पानी की टंकी लगाने की चर्चा हुई जिसमें नागराज गोस्वामी, अध्यक्ष भंवर भारती, रमेश भारती, विनोद भारती, राजेश गिरी, प्रवीण गिरी, विजय भारती, शंकर गिरी, वीरेंद्र गिरी और गजेंद्र गिरी उपस्थित थे।