जोधपुर। जागरुक मंच घोसी समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान तथा रजा इंग्लिश अकेडमी व इकरा पब्लिक स्कूल की सरपरस्ती में मदरसा गोसिया कर्बला कॉलोनी उदयमंदिर में दीनी तालीम (सामान्य ज्ञान) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव मोहम्मद रशीद भाटी ने बताया कि प्रतियोगिता में मुस्लिम घोसी समाज के करीब सौ से ज्यादा बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। जागरुक मंच घोसी समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष नदीम इकबाल मोयल ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम 30 जून को संस्थान द्वारा आयोजित किए जा रहे घोसी समाज के तीसरे राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में घोषित किया जाएगा तथा श्रेष्ठ परिणाम अर्जित करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। संस्थान द्वारा आयोजित की गई इस प्रतियोगिता के आयोजन में रजाक तंवर, मोहम्मद यूसुफ भाटी, शमसुद्दीन तंवर इंसाफ सोलंकी, मोहम्मद छोटू खिलेरी, मोहम्मद सदीक तंवर, इकबाल मोयल, मौलाना तौहीद मिस्बाही, मौलाना मोइनुद्दीन मिस्बाही, रजाक मोहम्मद सोलंकी, आबिद मोयल, इश्हाक भाटी, रहमान भाटी, रियाज भाटी, रमजान मोयल, इमरान भाटी, गुलरेज भाटी आदि ने सहयोग किया।