जोधपुर। शहर के भीतरी क्षेत्र गोलनाडी गार्डन उम्मेद चौक में चल रही भागवत कथा के छ_े दिन कथा वाचक विकास कृष्ण महाराज ने कहा कि नारायण भाव से सम्मोहित होकर की गई सेवा से ही श्री हरि नारायण से मिला जा सकता है। दीन दयालु की सेवा ही नारायण सेवा है।
उन्होंने नानी बाई का मायरो का वर्णन करते हुए कहा कि सनातन धर्म हमें अहिंसा प्राणी मात्र से प्रेम और सेवा प्रकल्प का मार्गदर्शन करता है। इससे पूर्व बाली विधानसभा क्षेत्र के प्रदेश भाजपा संगठन विस्तारक भंवर दिलीप सिंह चौहान ने महाराज का साफा बांधकर व माल्यार्पण कर बहुमान किया। इस अवसर पर आयोजक रतन सिंह भाटी सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।