जोधपुर। जोधपुर पट्टी श्री श्रीयादे माता प्रजापति समाज विकास संस्थान के तत्वावधान में नई सडक़ हनुमानजी की भाकरी स्थित श्री श्रीयादे माता मंदिर का 17वां पाटोत्सव समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
समारोह में इण्डा (कलश) का पूजन सुन्दरलाल जलवाणिया ने, ध्वजा अवतरण प्रहलाद चंद जिंजलोदिया परिवार द्वारा व हवन पूजन भवरलाल कवाडिय़ा परिवार द्वारा किया गया। प्रसादी के लाभार्थी जगदीश कुमार चंदवाडिय़ा थे। पाटोत्सव कार्यक्रम में जशोदा देवी मण्डावरा को समाज रत्न द्वारा अलंकृत कर सम्मानित किया गया। साथ ही अतिथियों व भामाशाहों व मिट्टी कला क्षेत्र के विशेषज्ञ भेरूलाल जाजपरा, दाऊलाल कवाडिय़ा, महादेव जलवाणिया, मुरली जाजपरा को कुम्भ प्रतिभा के रुप में साफा, माला व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष नवरत्न जलवानिया, सचिव सुरेश कुमार मनोरिया, कार्यवाहक सचिव जयकिशन जलवानिया, कोषाध्यक्ष बाबूलाल भाणा, व्यवस्थापक दशरथ कुमार कवाडिय़ा, संयोजक कालूराम कारवाल, श्रवण कुमार जलवानिया, महादेव घोड़ेला, पवन कुमार घोड़ेला, राजेश घोड़ेला, हीरालाल ब्रान्धणा, प्रजापति युवा शक्ति संस्थान के रमेश कवाडिय़ा, तरूण कारवाल, किशन लाल जलवानिया, अनिल जिंजलोदिया, सुरेन्द्र एणिया, जगदीश चंदवाडिय़ा, ज्ञानेश्वर जलवानिया, हीरालाल जिंजलोदिया, बालकिशन घोड़ेला, हरिकिशन भडक़ोलिया आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन दशरथकुमार कवाडिय़ा ने किया।