जोधपुर। बनाड़ गांव में लंबे समय बाद भी पेयजल किल्लत बनी हुई है। यहां पिछले करीब चार साल से क्षेत्रवासी लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे है लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। यहां अभी भी पानी की समस्या का समाधान नहीं हो सका है। सोमवार को एक बार फिर क्षेत्रवासियों ने यहां जलदाय विभाग के कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया।
क्षेत्रवासी राजेंद्र छबरवाल बनाड़ ने बताया कि करीब चार साल से बनाड़ गांव की पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। यहां शिकायत पर अधिकारी आते हैं और समाधान का आश्वासन देकर वापस चले जाते हैं लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। इसी को लेकर आज एक फिर यहां जलदाय अधिकारियों के समक्ष धरना देकर विरोध जताया गया। धरने में क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि चौथाराम तांडी, चेनाराम गुजर, रमजान खान, विरेन्द्र थाकण, ओमाराम, गणपत प्रजापत, हनुमान देवासी, महेंद्र देदड, मोती राणेजा, राजू भील, सरोज बाऊ, संगीता, मंजू देवी आदि मौजूद रहे।