जोधपुर। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राजस्थान पीडि़त प्रतिकर स्कीम के तहत आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश जोधपुर महानगर चन्द्र शेखर शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसके तहत विभिन्न प्रकरणों में पीडि़त पक्षों को उक्त योजना के तहत कुल 8.75 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई जो कि शीघ्र ही पीडि़तों को आवंटित की जाएगी।
बैठक में प्राधिकरण के सचिव पुखराज गहलोत, विशेष न्यायाधीश मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण जोधपुर महानगर बुलाकी दास व्यास, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय संख्या 01 जोधपुर महानगर सतीश चन्द्र गोदारा, न्यायाधीश श्रम एवं औद्योगिक न्यायालय सीमा अग्रवाल, मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जोधपुर महानगर नेहा शर्मा, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पश्चिम निशांत भारद्वाज, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पूर्व वीरेन्द्र सिंह, राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया, लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक केशर सिंह नरूका आदि उपस्थित रहे।