जोधपुर। द्वितीय बड़ा बापजी राज्य स्तरीय स्नूकर लीग का शुभारंभ पूर्व नरेश गजसिंह ने उम्मेद भवन पैलेस स्नूकर टैबल पर शॉट खेलकर किया।
उद्घाटन के अवसर पर अनिरुद्ध गांधी व अरुण खुडिय़ाल ने एक प्रदर्शन मैच खेला जिसे देख पूर्व नरेश गज सिंह ने शॉट्स का आनंद लिया। इस दौरान राजेन्द्र कुमार गुर्जर ने गजसिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस लीग में राजस्थान के कई जिलों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। बड़ा बापजी स्नूकर लीग में पिछले वर्ष में क्वार्टर फाइनलिस्ट खिलाडिय़ों की सीडिंग को ही आधार मानकर प्रत्येक अगले वर्ष की सीडिंग तय की जाती है। राज मारवाड़ खेल महोत्सव के संस्थापक युवराज शिवराज सिंह ने सभी खिलाडिय़ों को बड़ा बापजी स्नूकर लीग में अच्छा खेल और खेल भावना से खेलने की शुभकामनाएं दी। राज मारवाड़ खेल महोत्सव के अध्यक्ष उत्कर्ष सिंह व उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह भाटी ने भी खिलाडिय़ों को बधाई दी है । इस अवसर पर राजस्थान बिलियर्ड्स स्नूकर एसोसिएशन के सचिव झूमर लाल भी उपस्थित रहें।