जोधपुर। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में मानसागर गार्डन महामंदिर में आमजन के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए विश्वविद्यालय की योग विशेषज्ञों की टीम द्वारा योगाभ्यास करवाया गया।
योग नेचुरोपैथी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्रभान शर्मा ने बताया कि जोधपुरवासियों के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया गया जिसमे सूक्ष्मव्यायाम, ताड़ासन, सूर्यनमस्कार, भ्रामरी एवं ध्यान का अभ्यास करवाया गया। शिविर में असिस्टेंट प्रोफेसर सतीश ठाकुर, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मार्कण्डेय बारहठ एवं डॉ. संतरा एवं डॉ. अंजली सोनी स्नातकोत्तर अध्येता स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग एवं यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ नेचुरोपैथी एंड योग साइन्स की अध्येता भाविका चौहान, लक्षिता शर्मा, हर्षिता पवार एवं गर्वित ने अपनी सेवाएं दी।