जोधपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सिंधी समाज के होनहार छात्र-छात्राओं का सोमवार को एक समारोह में सम्मान किया गया। नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ की अध्यक्षता में सरदारपुरा स्थित माता आसरी बाई धर्मशाला में आयोजित इस सम्मान समारोह में 201 होनहार छात्र-छात्राओं को गोल्ड व सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में महापौर वनिता सेठ ने कहा कि होनहार छात्र ही देश के उज्जवल भविष्य की नई इबारत लिखते है। ऐसे विद्यार्थियों को सम्मानित करने से उनके अभिभावकों व उन्हें शिक्षित करने वाले शिक्षकों के साथ ही देश का और समाज का भी गौरव बढ़ता है। कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष 90 से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड और 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। संत नामदेव ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी व सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष राम तोलानी ने बताया कि समारोह में समाजसेवी पिताम्बर होतचन्दानी, हिरू कलवानी परिवार के सहयोग से छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। उन्होंने बताया कि समाजसेवी प्रभु ठारवानी व भूमि कृपलानी की ओर से प्रोत्साहन राशि व उपहार दिए गए। समारोह में लक्ष्मण खेतानी, महेश खेतानी, भरत अवतानी, अशोक मूलचंदानी, जेठालाल लालवानी आदि उपस्थित थे।