जोधपुर। सैन समाज और सैन खेल संघ के संयुक्त तत्वावधान व सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि महाराज व झोपड़ी वाले बालाजी के उपासक शंकरलाल महाराज के सान्निध्य में क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार सुबह रेलवे स्टेडियम में आगाज हुआ।
समाजसेवी दिव्येंद्र परिहार की स्मृति में आयोजित हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग ले रही है। नॉक आऊट आधार पर आयोजित हो रही प्रतियोगिता का शुभारंभ सैन महाराज व नारायणी माता की पूजा अर्चना से हुआ। तत्पश्चात दिव्येन्द्र परिहार को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आयोजन समिति के विजय परिहार, भानू पंवार व निकू गडेचा ने बताया कि झोपडी वाले बालाजी के उपासक शंकर महाराज के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में सिद्धार्थ परिहार, मदन सोलीवाल, राजेन्द्र गडेचा, बाबूलाल सैन सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद थे। उद्घाटन मैच जय सियाराम क्लब व महाकाल क्लब के बीच हुआ। दूसरा मैच सूर्योदय व झालामंड क्लब के बीच खेला गया। खिताबी मुकाबला व समापन 15 जून को होगा। इस मौके रामचंद्र गहलोत, संदीप पंवार, तरुण जयपाल, विनोद चौहान, दीपक गडेचा ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया।