जोधपुर। देश के लिए शहीद हुए जवानों के सम्मान में 25 हजार किमी की साइकिल यात्रा पर कीर्ति नगर सी सेक्टर में रहने वाले नरपत गहलोत रवाना हो गए है। वह छह महीने तक देश के विभिन्न शहरों में यात्रा करेंगे।
उनकी यह यात्रा माता का थान से रवाना हुई जिसे नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती परिहार व पार्षद भैरूसिंह व कालूसिंह ने झंडी दिखाई। नरपत गहलोत देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए 25 हजार किलोमीटर की साइकिल पर यात्रा करेंगे। साइकिल यात्रा माता का थान से रवाना होकर रातानाडा गणेश मंदिर पहुंची। यहां भगवान गणेश के दर्शन किए और वहां से पावटा चौराहा पर पहुंचकर मेजर शैतान सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर साइकिल पर आगे की यात्रा पर निकले।