7.2 C
New York
Saturday, February 1, 2025

आतंकी हमले के खिलाफ किया प्रदर्शनआतंकवाद का फूंका पुतला, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

जोधपुर। जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर गत नौ जून को हुए आतंकी हमले के खिलाफ बुधवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व अन्य हिंदूवादी संगठनों ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने यहां आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला फूंका और जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जम्मू कश्मीर में हो रही आतंकवादी गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण लगाने व संरक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी कटरा से शिव खोडी जाते समय नौ जून को श्रद्धालुओं की बस पर आतंकवादियों द्वारा हमला किया गया जिसमें 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्री मारे गए। यह घटना संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली हैै। इस क्रूरतम दुष्कृत्य से पूरा देश आहत है। जम्मू कश्मीर सहित पूरा देश पिछले कई सालों से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है। धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी थी लेकिन लगता है कि उग्रवादियों व आतंकवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है। हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्याए की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। इन सबके पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। देश की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके आतंकवादियों ने देश की संप्रभुता को चुनौती दी है। इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने की जरूरत है। साथ ही इस प्रकार के तत्वों को सरंक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित इलाज किया जाना जरूरी है।
विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के संयोजक यशपाल कच्छवाहा ने बताया कि महानगर के कार्यकर्ताओं ने जेहादी मानसिकता रखने वाले आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रान्त संयोजक विक्रम परिहार, प्रान्त सहमंत्री महेंद्र उपाध्याय, पण्डित राजेश दवे, रोहित चितारा, दिनेश चौहान, चेतन गोयल, दीपक व्यास, दयाल प्रजापत, जोगेंद्र शर्मा, कमल वैष्णव, दिव्यांग खिंची, कृष्णा वैष्णव, सूरज प्रजापत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles