जोधपुर। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय संयुक्त आयुष नर्सेज संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात कर आयुष नर्सेज की स्थायी वरियता सूची जारी करने की मांग की।
समिति के अध्यक्ष विनय शर्मा ने डॉ. बैरवा को बताया कि आयुष विभाग राजस्थान सरकार द्वारा अक्टूबर 2023 को जूनियर नर्स, कंपाउंडर के 947 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था जिसके दस्तावेज सत्यापन तीन माह पूर्व हो चुके हैं लेकिन अभी तक स्थायी वरियता सूची जारी नहीं की गई है। इस कारण बेरोजगार आयुष नर्सेज दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। प्रतिनिधि मंडल ने उपमुख्यमंत्री से जल्द स्थायी वरियता सूची जारी करवाते हुए राज्य में रिक्त चल रहे पदों पर नियुक्त करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में विनय कुमार, शांति पटेल, आकाश चौधरी, सुमिता, कैलाशी, गोविन्द कुमार सहित बड़ी संख्या में आयुष नर्सेज उपस्थित थे। उपमुख्यमंत्री ने नीति संगत कार्यवाही का आश्वासन दिया।