जोधपुर। नगर निगम दक्षिण ने बुधवार को एक कार्यवाही करते हुए तारघर बीएसएनएल के बाहर लगाई गई रैलिंगों को हटाया। यहां पेड़-पौधों की सुरक्षा के लिए लोहे की जालियां लगा रखी थी जिसे निगम ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया। इस दौरान यहां बीएसएनएल कार्मिकों व दुकानदारों ने इस कार्यवाही का विरोध भी किया। बीएसएनएल और निगम के कर्मचारियों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई जिसे पुलिस ने संभाला।
दरअसल तारघर बीएसएनएल के बाहर पौधों की रखवाली के लिए लोहे की जालियां लगा रखी थी। नगर निगम का अतिक्रमण निरोधक दस्ता आज सुबह यहां पहुंचा और जेसीबी की मदद से उन जालियों को हटाने की कार्यवाही शुरू की। इस पर वहां मौजूद दुकानदारों व अन्य लोगों ने विरोध किया। बीएसएनएल के कार्मिक भी कार्यालय से बाहर अए और उन्होंने इस कार्यवाही पर विरोध जताया। उन्होंने रैलिंग हटाने का आदेश दिखाने को कहा लेकिन नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रखी तो बीएसएनएल और नगर निगम कार्मिकों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। तब मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को अलग किया। मौके पर पहुंची निगम जेईएन बेला गहलोत ने बताया कि इन जालियों के कारण सडक़ सीमा छोटी हो गई थी। अतिक्रमण हटाकर इस सडक़ को चौड़ा करने की कार्यवाही की जा रही है। वहीं बीएसएनएल के कार्मिकों ने बताया कि जालियों को हटाने को लेकर उन्हें कोई भी नोटिस नहीं दिया गया था। उनका कहना था कि यह जालियां पौधों की सुरक्षा के लिए लगा रखी है जबकि निगम कर्मियों का कहना था कि इन जालियों के कारण सडक़ सीमा कम हो रही है। कार्यवाही की सूचना पर टीम जी -7 के अध्यक्ष अशोक बोराणा भी वहां पहुंचे और कार्यवाही का विरोध किया। तब निगम दस्ते ने पेड़-पौधों को नुकसान नहीं पहुंचाने का आश्वासन दिया।