जोधपुर। श्री सैनिक क्षत्रिय पूंजला नाडी संरक्षण एवं पर्यावरण विकास संस्था द्वारा पूंजला नाडी में कई स्थानों पर पक्षी घर एवं परिंडे लगाए गए।
संस्था के अध्यक्ष जगदीश देवड़ा ने बताया कि मुख्य अतिथि समाज सेवी एवं पर्यावरण प्रेमी प्रशांत गहलोत, बलवीर गहलोत, भागीरथ परिहार, विकास टाक ने आज पूंजला नाडी प्रांगण में भीषण गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर विशेष सेवा के तहत पक्षी घर, स्टील एवं मिट्टी केे पक्षियो के दाना पानी के लिए परिंडे लगाकर हर दिन पक्षियों की सेवा करने का सकंल्प लिया। इस दौरान संस्थान के कार्यकर्ता युधिष्ठरसिंह गहलोत, अर्जुन सिंह गहलोत, जितेन्द्र गहलोत, नरपत गहलोत, लुम्बाराम देवड़ा, झूमरलाल देवड़ा, लिखमाराम सुथार, कानाराम आदि ने सहयोग किया।